यदि आप iPhone इस्तेमाल करते है तो क्या आप जानते है iPhone का स्मार्ट बटन कहां है ?
iPhone के पीछे लगा Apple logo है कमाल का है।
जी हाँ दोस्तों, यह एक ऐसा बटन है जिसका इस्तेमाल कर आप झट से iPhone में अपने काम को आसान बना सकते है।
iPhone के बैक में Apple का logo सबने देखा है। यह सिर्फ logo दिखता है लेकिन बहुत कम लोग ही इसके राज को जानते है।
आइये जानते है यह आखिर में इसका राज है क्या ?
इसका इस्तेमाल iphone से स्क्रीनशॉट लेने के लिए कर सकते हैं। गाने सुनते या वीडियो देखते समय वॉल्यूम कम या तेज करने के लिए भी कर सकते हैं। स्क्रीन को स्क्रॉल करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
लेकिन इसको प्रयोग में कैसे लायें ?
बहुत ही आसान है, Apple logo को स्मार्ट बटन में बदलने के लिए सबसे पहले iPhone में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 का होना अनिवार्य है। यदि आपके iPhone में iOS 14 नहीं है तो पहले इसे डाउनलोड कर लें। डाउनलोड के बाद सेटिंग में जाए, यहां ‘Accessibility’ पर जाकर ‘Touch’ पर टैप करें। अब स्कॉल डाउन करें। निचे आपको ‘Back Tap’ का ऑप्शन दिखेगा। और यहां पर आप को ये फीचर मिल जायेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार इनका इस्तेमाल कर स्मार्ट बन सकते है।