जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैम्पस में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैम्पस में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया एवं इस अवसर पर माननीय कुलपति द्वारा अर्थशास्त्र की छात्राओंं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा किया गया कि स्व० डॉ रेखा झा की स्मृति में इनके परिवार वालों की ओर से प्रतिवर्ष अर्थशास्त्र की टॉपर छात्रा को स्वर्णपदक एवं एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदया प्रो॰ डॉ॰ अंजिला गुप्ता ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री छुटनी महतो उपस्थित थीं। स्वागत संबोधन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ० पुष्पा कुमारी ने किया। जर्नलिज्म एंड मास कॉम की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक श्रीमती शालिनी प्रसाद के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। मेघा राव के द्वारा अंग्रेजी कविता एवं क्षमाश्री ने’ हे स्त्री’ हिन्दी कविता का पाठ किया। श्रीमती सुधा दीप के निर्देशन में बीएड की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की पद्मश्री छुटनी महतो उपस्थित थीं उन्होंने अपने वक्तव्य में व्यक्तिगत जीवन का साझा करते हुए बताया कि कैसे वो समाज के द्वारा डायन प्रथा से प्रताड़ित हुई। भले ही इनकी विधिवत पढ़ाई लिखाई नहीं हुई हो लेकिन अपने जीवन के द्वारा सैकड़ों महिलाओं को सशक्त कर रही हैं। उन्होंने लगभग 215 महिलाओं को इस प्रथा से उबार कर उन्हें मुक्ति दिलाई।

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैम्पस में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैम्पस में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें : नाबार्ड द्वारा आम बागान मे लगाए गए तीनदिवसीय कृषि मेला का समापन

अध्यक्षीय संबोधन में माननीय कुलपति महोदया प्रो डॉ० अंजिला गुप्ता ने गार्गी . लोपा एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी विशेषताओ को समझते हुएआगे बढ़ना है। इतना ही नहीं माननीय कुलपति द्वारा अर्थशास्त्र की छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई। विश्वविद्यालय की भूतपूर्व एसोसिएट प्रोफेसर स्व ० डॉ रेखा झा की स्मृति में प्रति वर्ष अर्थशास्त्र की टॉपर छात्रा को एक स्वर्ण पदक एवं एक लाख की राशि प्रति वर्ष दी जाएगी।

डॉ० रेखा झा की मृत्यु पिछले वर्ष कैंसर से हो गई थी। उनके पति श्री वरुण झा के द्वारा स्व रेखा झा की स्मृति में विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के यह उत्कृष्ट कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। माननीय कुलपति महोदया ने इस कार्य की सराहना करते हुए स्व रेखा झा के परिवार वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिशा में अतिशीघ्र ही परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रहमण्यन द्वारा बाकी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली जाएँगी। टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इन्स्टीच्यूट द्वारा भौतिकी की 35 छात्राओं ने दो सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम कराया गया जिसके लिए इन छात्राओं को आज के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया।

इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट के प्राचार्य श्री आचार्य मौले, कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रवीण कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ सलोमी कुजूर, सभी संकाय के संकायाध्यक्ष, सभी स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष गण, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन ने डॉ मनीषा टाइटस के द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ सोनाली सिंह एवं डॉ नूपुर अन्विता मिंज ने किया।

Leave a Comment