“मिशन भारत” संगठन के तरफ से ” अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस ” मनाया गया।

जमशेदपुर :  सोनारी बिरसा बस्ती मे शाम को 5 बजे  (जहां भगवान बिरसा मुंडा जी के मूर्ति स्थल है) “अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 2024” के उपलक्ष पर “मिशन भारत” संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्य में एवं झारखण्ड टीम के द्वारा नशा से मुक्ति पाने के लिए बस्तीबासियो को साथ में लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़े :नशीला पदार्थ की प्रति जलाकर मनाया नशा मुक्ति दिवस ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक दास जी बोले नशा मुक्ति के लिए सभी को संकल्प लेना होगा की खुद नशा नहीं करेंगे ना दूसरे को करने देंगे, सबको जागरूक करेंगे एक एक आदमी नशा करके पहले अपना परिवार को, फिर समाज को और फिर नगर, प्रदेश एवं देश के माहोल को बर्बाद करने के कौशिश करते है।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया, नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई।

इनको रोकना हम सभी का मौलिक एवं मानव अधिकारों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कौशिश करना चाहिए। तभी आप सच्चा देशप्रेमी बन सकते है।इस कार्यक्रम में अप्पा राव, रंजन शर्मा, राजेश साहू , भागीरथ एवं सोनारी बिरसा बस्ती बाशियो आदि सामिल होकर सफल बनाने में मदद किए।

Leave a Comment