जमशेदपुर अधिसूचित समिति अंतर्गत छाया नगर के आश्रय गृह का निरीक्षण।

जमशेदपुर : दिनांक 12 जून 2024 जमशेदपुर अधिसूचित समिति अंतर्गत छाया नगर में जो आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है , उसको Suchitra Singha, Special Rapporteur, National Human Right Commission द्वारा निरीक्षण किया गया ।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विकास योजनाओं पर चर्चा।

निरीक्षण के कर्म में आश्रय गृह साफ सुथरा पाया गया एवं वहां पर रहने वाले कुछ लाभुकों से बातचीत के दौरान बताया गया की यहां उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत नहीं है एवं सभी लोग अच्छे से रह रहे हैं ।

 जमशेदपुर

निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की एवं विद्या कुमारी के साथ सामुदायिक संगठनकरता सुधांशु भगत एवं संपूर्ण माधुरी अभी भी मौजूद थी ।

Leave a Comment