चक्रधरपुर में मतदान केन्द्रों पर नाम जांच अभियान का निरीक्षण।

चक्रधरपुर : द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 25.07.2024 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 56 चक्रधरपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी पोडाहाट चक्रधरपुर, के द्वारा प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के अवसर पर 56 चक्रधरपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर जाकर नाम जांचों अभियान का निरीक्षण किया गया। #naamjancho

यह भी पढ़े :#NaamJancho अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की गई।

मतदान

Leave a Comment