इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा जिला कमेटी का हुआ विस्तार, पत्रकार मनदीप यादव को दी गई श्रद्धांजलि

मधेपुरा, बिहार: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) मधेपुरा जिला कमेटी की बैठक 4 मार्च 2024 को प्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित अंशु ने की। बैठक में संगठन विस्तार, वर्तमान दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं प्रदेश महासचिव रजीउर रहमान ने कहा कि पत्रकारिता आज कई चुनौतियों से जूझ रही है। पत्रकारों की स्थिति चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि IJA पत्रकार हित में हमेशा अग्रिम भूमिका निभाएगा।

जिलाध्यक्ष अमित अंशु ने कहा कि दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कमेटी को भंग कर दिया गया था। नए सिरे से संगठन विस्तार करते हुए 7 सदस्यीय सचिव मंडल, 11 सदस्यीय कार्यकारिणी और 35 सदस्यीय जिला इकाई का गठन किया गया है।

नए पदाधिकारी:

  • जिला उपाध्यक्ष: विनीत कुमार बबलू
  • जिला सचिव: ऋषिराज सिंह
  • संयुक्त सचिव: शाहिद हुसैन और अमन कुमार

प्रखंड अध्यक्ष:

  • कुमारखंड: विपिन बाबू
  • मुरलीगंज: मिथिलेश कुमार
  • उदाकिशुनगंज: प्रिंस कुमार
  • बिहारीगंज: गुलजार आलम
  • चौसा: आरिफ आलम
  • पुरैनी: आमिर हुसैन

पढ़ें खास खबर:

 सिविल डिफेंस के चीफ़ वार्डनर शकील अनवर खान का देहांत

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से मोदी की नींद उड़ गई : सुधीर कुमार पप्पू

कार्यक्रम का मुख्य बिंदु:

  • IJA मधेपुरा जिला कमेटी का विस्तार किया गया है।
  • पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित करने की योजना है।
  • पत्रकार मनदीप यादव को श्रद्धांजलि दी गई।
  • इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) मधेपुरा जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अमित अंशु की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
  • बैठक में वर्तमान पत्रकारिता, संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
  • IJA के प्रांतीय पर्यवेक्षक रजीउर रहमान ने कहा कि पत्रकारिता कई चुनौतियों का सामना कर रही है।
  • जिलाध्यक्ष अमित अंशु ने कहा कि दिसंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कमेटी को भंग कर दिया गया था।
  • नए सिरे से संगठन विस्तार करते हुए 7 सदस्यीय सचिव मंडल, 11 सदस्यीय कार्यकारिणी और 35 सदस्यीय जिला इकाई का गठन किया गया।
  • विनीत कुमार बबलू को जिला उपाध्यक्ष, ऋषिराज सिंह को जिला सचिव, शाहिद हुसैन और अमन कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया।
  • पत्रकार मनदीप यादव को श्रद्धांजलि दी गई।

पत्रकार मनदीप यादव को श्रद्धांजलि:

बैठक के अंत में, IJA सदस्यों ने पत्रकार मनदीप यादव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। सभी ने कहा कि मनदीप यादव एक प्रतिभाशाली पत्रकार थे। उनका जाना पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है।

बैठक में उपस्थित:

आज के बैठक में मुख्य रूप से रजीउर रहमान, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, अमित अंशु, शाहनवाज, मेराज आलम, बिपिन बाबू, शाहिद हुसैन, विनीत कुमार बबलू, अमन कुमार, ऋषिराज सिंह, अंशु भगत और अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Comment