जमशेदपुर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय मानवाधिकार संघ पूर्वी सिंहभूम द्वारा पारडीह स्थित माँ दुर्गा रोडवेज के प्रांगण में झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार जी के शुभ हाथों से ध्वजारोहण किया गया।
इसी प्रकार सिंहभूम मूकबधिर एवं महिला संघ द्वारा कदमा स्थित H/26 क्वार्टर स्थित मूकबधिर संघ के कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के हाथों ध्वजारोहण किया गया।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांति में पत्रकारों का रहा सर्वाधिक योगदान : फैय्याज अहमद।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज भारत को गुलाम बने 78 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यह देखा गया है कि कहीं न कहीं हम सभी गुलामी की जंजीरों में बंधे हुए हैं जिसका मूल कारण राजनीतिक पार्टियां हैं। इसका जीता जागता उदाहरण कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा को कुछ क्रूर लोगों द्वारा प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी गई जिसका पूरे देश में विरोध होना शुरू हो गया है। आप समाचार पत्रों और टेलीविजन के माध्यम से देख सकते हैं कि राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगी हैं और हम अनुरोध करते हैं कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय में तिरंगा फहराया गया