हिंग्वाहेड़ा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

तिजारा: तिजारा ब्लॉक के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में कार्यरत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिंग्वाहेड़ा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस माननीय विधायक महंत बाबा बालक नाथ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री जयप्रकाश यादव प्रधान पंचायत समिति तिजारा की अध्यक्षता में एवं सरपंच श्री सतीश यादव की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न भामाशाहों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक महोदय ने राजकीय कर्मचारियों को उनके कर्तव्य बोध कराते हुए पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वाह पर बल दिया था और इस विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण को समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वचन भी दिया।

यह भी पढ़ें : फूल बाग थाना अंतर्गत 31 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी।

संस्था प्रधान रतनलाल सुथार ने इस अवसर पर विद्यालय की उपलब्धियों एवं विशेषताओं को बताते हुए विद्यालय की प्रमुख मांग अर्थात इस विद्यालय में एक स्टेडियम एवं प्राथमिक कक्षाओं हेतु न्यूनतम 5 महिला शिक्षकों की नियुक्ति करने का निवेदन किया था। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री ओम प्रकाश सैनी ने विद्यालय की विगत वर्षों की शैक्षिक एवं सहसैक्षिक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सरस्वती विद्यालय शहीद भूप सिंह विद्यालय एवं मॉडल विद्यालय हिंग्वाहेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा कई आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक शहीद भूप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंग्वाहेड़ा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न भामाशाह, दोनों विद्यालयों की विद्यालय विकास समिति के सदस्य, अभिभावक गण एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Comment