बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन।

नेटबॉल कोर्ट का निमार्ण भी अंतिम चरण में-22 और 23 जून को बास्केटबॉल के होंगे कई मुकाबले

जमशेदपुर :  सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन शनिवार, 22 जून को होगा।
सुप्रसिद्ध बास्केटबाॅल के ओलंपिक खिलाड़ी श्री हर भजन सिंह बास्केटबाॅल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। विधायक श्री सरयू राय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय (ओलंपिक) स्तर के बास्केटबाॅल कोच श्री जे पी सिंह भी समारोह में आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर से भारी संख्या में प्रदर्शन कार्यक्रम में रांची पहुंचे कांग्रेसजन।

बास्केटबॉल कोर्ट के साथ ही आर्चरी ग्राउंड का भी उद्घाटन होगा। आर्चरी ग्राउंड की तैयारी के लिए विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया है। श्री राय आर्चरी ग्राउंड के लिए विधायक निधि से तीरंदाजी किट, टार्गेट बॉक्स, टार्गेट स्टैंड, ऐरां, टार्गेट फेस जैसी आवश्यक सामग्रियों की खरीद करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि 22 और 23 जून को बास्केटबॉल का दो दिवसीय दोस्ताना मैच होगा। इस मैच में विभिन्न विद्यालयों के बास्केटबॉल की टीमें भाग लेंगी। इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं मैच के कार्यक्रम लगातार आयोजित होंगे। आर्चरी ग्राउंड में शुरुआती दौर में 5 मीटर, 10 मीटर और 15 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उद्घाटन के बाद लगातार इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन कराकर नियम और शर्तों के आधार पर भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के एचबीटीएल क्षेत्र में कमेटी मेम्बर का चुनाव संपन्न

श्री सरयू राय की मंशा सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान को खेल प्रेमियों के लिए एक क्रीड़ा केन्द्र के रूप में विकसित करने की है। इसके लिए उन्होंने कई कार्य अपने विधायक निधि से करवाये हैं। बास्केटबॉल कोर्ट के बगल में विधायक निधि से ही नेटबॉल कोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरण पर है। इसके साथ ही टाऊन हॉल के सामने वाले दो बड़े कमरों में बिलियर्ड्स एवं स्नूकर्स तथा टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन भी इसी माह में होगा। इंडोर गेम के इन खेलों की सामग्रियों की व्यवस्था करने के लिए श्री राय ने विधायक निधि से फंड रिलीज किया है। इसका उद्घाटन भी शीघ्र ही होगा।

Leave a Comment