आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास में एक माह से जलमीनार व चापाकल खराब, चंदा इकट्ठा कर छात्राओं ने मरम्मत किया चापाकल।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर   :  चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के समीप आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास में एक सोलर जलमीनार व‌ एक चापाकल है. लेकिन रखरखाव के अभाव से पिछले एक माह से जलमीनार व चापाकल खराब है.

यह भी पढ़े :मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय परिसर में 12 विद्यालय के 742 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण, विद्यार्थियों में दिखी उत्साह।

8000 लीटर सोलर जलमीनार की टंकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जलमीनार में लगे मोटर भी खराब है. जबकि चापाकल से गंदा पानी निकल रहा है. जिसके कारण छात्रावास में रहने वाले छात्राएं छात्रावास से बाहर स्थित चापाकल से पानी लाकर भोजन तथा पीने के रूप में उपयोग कर रहे हैं. जिससे छात्राओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने गुरुवार को निरीक्षण करने छात्रावास पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि छात्रावास में रहने वाले छात्राएं कम संसाधन में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. सोलर जलमीनार व चापाकल खराब रहने के बावजूद भी विभाग शुद्धि नहीं ली. जिसके कारण छात्राएं चंदा इकट्ठा कर जलमीनार में लगे मशीन व चापाकल की मरम्मत कर रहे हैं. इधर समाजसेवी श्री गागराई ने कहा कि छात्रावास की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की जाएगी.

श्री गागराई ने कहा कि छात्राएं छात्रावास में रहकर अपना भविष्य बनाएंगी या स्वच्छ पेयजल के लिए भटकेंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए मरम्मत करने में होने वाले खर्च पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन करेगी. इसके साथ ही छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में लाइब्रेरी, कंपटीशन तैयारी करने की पुस्तकें, कॉमन रूम, साइकिल स्टैंड, अभिभावक से मिलने की कमरा आदि की व्यवस्था किया जाए. छात्राओं ने कहा कि पिछले दो दिन पहले नगर परिषद कार्यपालक को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया था.

यह भी पढ़े :कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों मे नामांकन में भारी गड़बड़ी को लेकर विधायक सुखराम ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र।

लेकिन नगर परिषद आज शाम पानी टंकी भेजा है. छात्रावास में रहने वाले सुदूरवर्ती छात्राओं के प्रति इस तरह का व्यवहार होने से छात्राएं काफी चिंतित है. मौके पर राईमुनी हेंब्रम, शबनम मुंडारी, शकुंतला सरदार, आश्रिता दिग्गी, ममता सामड, रितिका सरदार, बसंती बांदिया, मनीषा हांसदा, सुमन गागराई, सुमित्रा दिग्गी, सविता बांकिरा, तनु मेलगांडी, किरण गागराई, मुन्नी बानसिंह, मुन्नी जारिका, सुशांति सामड, निर्मला सोय, ममता गागराई आदि छात्राएं मौजूद थीं.

Leave a Comment