भीषण गर्मी में डालसा ने वितरीत किया ओ आर एस पैकेट व ठंडा पानी।

जमशेदपुर : डालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डालसा भी एक कदम आगे बढ़ कर मानवता का सेवा किया और लोगों के बीच ठंढा पानी और ओ आर एस पैकेट वितरित किया ।

 गर्मी

डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को झालसा के निर्देश पर मोबाईल वैन द्वारा कदमा उलियान स्थित साईं बाबा मंदिर, शास्त्री नगर, साकची गोलचक्कर, मानगो चौक आदि जगहों में सैकड़ों लोगों को ठंढा पानी एवम ओ आर एस पैकेट वितरित किया गया ।

यह भी पढ़े :भीषण गर्मी को देखते हुए सहारा सिटी के कर्मचारियों को कॉलोनी वासियों के तरफ से छाता और ग्लूकोज।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस के बीच भी ठंडा बोतल पानी और ओ आर एस का पैकेट बाटे गए। इस पुनीत कार्य में डालसा सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ पीएलवी नागेन्द्र कुमार , सुनील पांडेय, आशीष प्रजापति, संजय तिवारी, सदानंद महतो , संजीत दास एवम डालसाकर्मी संजय सिंह, रवि मुर्मू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment