टोकलो थाना क्षेत्र के पैदमपुर गांव में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या, सड़क के बीच फेंका शव, पुलिस बता रही सड़क हादसा

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश सड़क के बीचों बीच लहू लुहान अवस्था में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है. जहां इस घटना को युवक के परिजन हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं पुलिस इस घटना को एक सड़क हादसा बता रही है. मामला टोकलो थाना क्षेत्र के पैदमपुर गांव का है.

यहां धारदार हथियार से मारकर अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पैदमपुर गांव के जिलिंगबुरु टोला निवासी 22 वर्षीय माली बोयपाई नामक युवक को देर रात में सड़क के बीचों बीच धारदार हथियार से वार कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. इसके बाद युवक की शव को सड़क के बीचो-बीच फेंक दिया.

यह भी पढ़ें :  झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन ने की नई पार्टी बनाने की घोषणा, गठबंधन को लेकर कही ये बात

बुधवार की सुबह ग्रमीणों ने सड़क पर शव पड़ा देखा. जिसके बाद टोकलो थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. इधर एएसपी पारस राणा ने बताया कि पहली नजर से पता चल रहा है की कोई चार पहिया वाहन रौंदा हैं. क्योंकि शरीर के कई हिस्सों में कटने का निशान है. जबकि परिजनों का कहना है कि माली बोयपाई की हत्या कर सड़क में फेंका दिया गया है.

पुलिस जांच कर आगे की करवाई में जुट गई हैं. वहीं टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने बताया कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या दुर्घटना से युवक की मौत हुई है उसका खुलासा होगा.

Leave a Comment