भिवाड़ी में जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने राजस्थान टॉपर प्रांची सोनी एवम दीक्षा सोनी का किया सम्मान।

भिवाड़ी : बी एम ए सभागार में आज जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक्सिस अकैडमी बीबीरानी की छात्रा प्रांची सोनी एवम दीक्षा सोनी का शील्ड, मेडल एवं फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार व्यस्क बी.सी.जी टीकाकरण को लेकर आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्थान टॉपर प्राची सोनी, बीड़ा आई ए एस सलोनी खेमका एवं डीएसपी मुकेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया, साथ ही उपस्थित पत्रकारों मुकेश शर्मा क्राइम रिपोर्टर भिवाड़ी एवं जी न्यूज़ के रिपोर्टर कुलदीप महावर का भी समाज ने फूलमालाओं एवं शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया।

भिवाड़ी

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि थे डीएसपी मुकेश चौधरी, एक्सिस अकैडमी के चेयरमैन सुनील यादव, डायरेक्टर गजराज यादव, वीरेंद्र सोनी पैराडाइज स्कूल किशनगढ़ बास, शीशराम सोनी जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव, बीड़ा आई ए एस सलोनी खेमका, राजेंद्र सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष, सीताराम सोनी जयपुर संभाग प्रभारी, जगदीश सोनी अलवर जिला प्रभारी, राजेश सोनी खैरथल जिला प्रभारी, राजेंद्र सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विजय सोनी, मनोज सोनी, पुरंदर सोनी, देवेंद्र सोनी, मनोज सोनी अध्यक्ष भिवाड़ी, प्रमोद सोनी संरक्षक, राहुल बंसल कोषाध्यक्ष, कमल सोनी मीडिया प्रभारी, संजय सोनी सेक्रेटरी सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment