जमशेदपुर: TATA STEEL एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) गर्व के साथ आईएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में 27 सितंबर से शुरू होकर विभिन्न दिनों में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, और ओडिशा जैसे राज्यों के 100 से अधिक प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता में तीन प्रमुख वर्गों में प्रतियोगिता होगी:
1. लीड क्लाइंबिंग
2. स्पीड क्लाइंबिंग
3. बोल्डरिंग
चैंपियनशिप में निम्नलिखित श्रेणियों के प्रतिभागी शामिल होंगे:
– सब जूनियर बॉयज और गर्ल्स
– जूनियर बॉयज और गर्ल्स
– ओपन मेंस और विमेंस
यह भी पढ़ें : आदित्यपुर गुमटी बस्ती में दुर्गा पूजा की विशेष तैयारी आरम्भ।
27 सितंबर, शाम 4 बजे चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह हुआ। जिमसने मुख्य अतिथियों में शामिल थे:
– माणिक बनर्जी, चेयरमैन, नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप
– देबराज दत्ता, चेयरमैन, आईएमएफ ईस्ट जोन
– आकाश, एरिया मैनेजर, स्पोर्ट्स अकडेमीज एंड एडवेंचर प्रोग्राम, टाटा स्टील
पहले दिन के परिणाम:
- लीड मेंस
– गोल्ड: रोनित बांद्रा (टीएसएएफ एथलीट)
– सिल्वर: तालीम अंसारी (टीएसएएफ एथलीट)
– ब्रॉन्ज: मुकेश करवाट (टीएसएएफ एथलीट) - लीड विमेंस
– गोल्ड: जोगा पुरती (टीएसएएफ एथलीट)
– सिल्वर: आस्था रानी भूइयाँ (टीएसएएफ एथलीट)
– ब्रॉन्ज: किरण सिंह ठाकुर (टीएसएएफ एथलीट) - जूनियर गर्ल्स बोल्डरिंग
– गोल्ड: मुस्कान बांद्रा (टीएसएएफ एथलीट)
– सिल्वर: नंदिनी सिंह (टीएसएएफ एथलीट)
– ब्रॉन्ज: सावित्री सामद (टीएसएएफ एथलीट)
मुख्य अतिथि मुखुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।