IED ब्लास्ट में घायल जवान राज अस्पताल में भर्ती, IG ने की मुलाकात

रांची (Jay Kumar) : सारंडा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. जवान को इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाईबासा के जराइकेला के बलिबा जंगल में ब्लास्ट हुआ है, चाईबासा जिला में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में गुरुवार की सुबह सारंडा जंगल में नक्सलियों के द्वारा एक आईईडी विस्फोट किया गया है. जिसमें कोबरा बटालियन के एक एएसआई घायल हुए हैं. घायल जवान कोबरा 209 बटालियन के जितेंद्र दानी हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची लाया गया. जवान के इनके लेफ्ट पैर की एड़ी में चोट है. डॉक्टर का कहना है, मरीज खतरे से बाहर है. वहीं रांची जोनल आईजी अखिलेश झा घायल जवान से मिलकर उनका हाल चाल जाना और हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें : चाईबासा के सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर घायल

Leave a Comment