सिंहभूम: पश्चमी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने एक बार फिर सरना धर्म कोड की मांग पर जोर देते हुए कहा कि आदिवासी समाज की पहचान और अस्तित्व की रक्षा के लिए वह बार-बार संसद में आवाज उठाती रहेंगी। बुधवार को आनंदपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में कुंडुख सरना जागरण मंच के तत्वावधान में करम महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर यह बात कही। जोबा माझी ने झारखंड सरकार के सरना धर्म कोड को पास कर केंद्र सरकार को भेजने की पहल की सराहना की, और केंद्र से इसे जल्द स्वीकृत करने की अपील की।
महोत्सव में उन्होंने करम पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रेम, भाईचारा और प्रकृति से जुड़ाव का पर्व बताया। समाज की उन्नति और एकजुटता की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब लोग एकजुट हों। इस अवसर पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही विभिन्न गांवों की मंडलियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, संरक्षक बोदे खलखो, युवा संरक्षक विमल किस्पोट्टा, और झामुमो नेता जगत माझी समेत कई प्रमुख अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया, और झारखंड के अलावा ओडिशा से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा और रोड की तैयारी और सफलता को लेकर जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों में भाजपा ने की मैराथन बैठक