श्री राधे श्याम जी अग्रवाल के निधन पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने किया गहरे गम का इजहार।

जमशेदपुर : शहर के जाने में अखबार उदित वाणी के संस्थापक व संपादक आदरणीय श्री राधे श्याम जी अग्रवाल का निधन शनिवार 1 जून को सुबह उनके घर पे हुआ।इस खराब को सुन कर शहर में शोक की लहर दौड़ गई और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने उनके निधन पर शोक का इजहार किया।ट्रस्ट की टीम ने उनके घर जाकर उनके अंतिम दर्शन किए और फूलों की माला उनके चरण में समर्पित कर उन्हे अंतिम बिदाई दी।

यह भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना।

अग्रवाल

जिसमे मुख्य रूप से मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अफताब आलम, डॉक्टर ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, सैयद मंजर आमीन, क्वामी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर अज़ीमाबादी एवं सलमान खान ने गहरे गम का इजहार करते हुए बताया के अखबार एवं पत्रकारिता जगत में जब भी इतिहास लिखा जायेगा उसमे श्री राधे कृष्णा जी अग्रवाल की देन स्वर्ण अक्षरों में होगी।

यह भी पढ़े :उदितवाणी के प्रवर्तक सह संपादक श्री राधेश्याम अग्रवाल जी का निधन: मिडिया जगत में अपूरणीय क्षति

स्वागीय श्री राधे कृष्णा जी अग्रवाल का अंतिम संस्कार आज शिव घाट जुगसलाई में संपन्न होगा और उनकी अंतिम यात्रा दोपहर उनके जुगसलाई स्टेशन रोड स्तिथ निवास स्थान से निकली जायेगी।

Leave a Comment