नाबालिग दिव्यांग को गर्भवती करने के मामले पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान।

पुलिस अधीक्षक उपायुक्त को दिया आदेश : मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने।

चाईबासा : चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 12 वार्षीय नाबालिग दिव्यांग लड़की को उनके चाचा दुारा पहले दुष्कर्म किया जाता है फिर बाद में वो गर्भवती हो जाती है जिस पर उसके चाचा दुारा उन्हें घर से निकाल दिया गया* की ये खबर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली ने दैनिक अखबार के ख़बर छपने संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा

आयोग के आदेश पर उप रजिस्ट्रार ( कानून) के के श्रीवास्तव ने इस मामले पर पुलिस अधीक्षक चाईबासा को चार सप्ताह का समय दिया गया है की वो इस मामले पर जल्द कार्रवाई करें और इस के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।

वही उपायुक्त चाईबासा को पीड़ित नाबालिग लड़की के लिए पुनर्वास सुनिश्चित करने उसके लिए उचित दवा की व्यवस्था करने आश्रय व बेहतर शिक्षा की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है साथ ही आयोग ने चार सप्ताह के भीतर सारी रिपोर्ट आडियो वीडियो की भी मांग की है।

यह भी पढ़े :“देश गौरव सुभाष चंद्र बोस की अनसुनी दास्तां” नामक पुस्तक का विमोचन

मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं सामाज को दूषित कर रही है। आयोग के तत्काल कार्रवाई से नाबालिग पिड़ित दिव्यांग गर्भवती लड़की को उसकी जिंदगी में जीवन यापन हेतु मदद मिलेगी। उन्होंने उपायुक्त चाईबासा और पुलिस अधीक्षक चाईबासा से मांग किया है कि दोषी व्यक्ति को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पर सुनवाई करके जल्द से जल्द सजा सुनिश्चित कराएं।

Leave a Comment