Hotel / Lodge में ठहरने वाले लोगों के लिए तैयार हुआ – “गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, डी0 आई0 ओ0,जमशेदपुर तथा जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से होटल/ लॉज में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, झारखंड के द्वारा तैयार किये गये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर “गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम” के सफल संचालन हेतु Hotel J N Palace  घाटशिला में आयोजित किया गया है। आयोजित बैठक में थाना प्रभारी घाटशिला, चाकुलिया, बरसोल, बहरागोड़ा, मुसाबनी, पोटका, श्यामसुन्दरपुर, गुड़ाबान्दा, गालूडीह, कोवाली, तथा जादुगोड़ा थाना के पुलिस पदा0/कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment