जमशेदपुर : “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”के उपलक्ष्य पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर जमशेदपुर के सभी योग आचार्य , शिक्षको का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कदमा शाखा प्रमुख ब्रह्माकुमारी संजू बहन ने उनके द्वारा समाज में लोगो के स्वाथ्य के प्रति लोगो को जागरूक और उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की,उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ के साथ मन के स्वस्थ रखने की भी उतनी ही अवसयकता है।
यह भी पढ़े :21 जून को होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन।
जो शुभ संकल्प और मधुर विचार से ही हासिल हो सकता है, कहा जाता भी है जैसा सोचोगे वैसा बन जाओगे, आज समाज में सभी बुराइयों का कारण भी अस्वस्थ मन ही है, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग द्वारा में मन को स्वस्थ , शान्त और शक्तिशाली बनाने की विधि सिखाती है जहा स्व के सत्यस्वरूप को जान परमात्मा के सत्य स्वरूप से योग लगाते है।
उपस्थित सभी योग आचार्य को अंग वस्त्र एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया, सभा में समानित अतिथियों के साथ 50 की संख्या में योग शिक्षक उपस्थित हुए, पूरे कार्यक्रम की सफलता में गोपाल भाई, शैलेन्द्र भाई, दिनेश भाई, सोमा बहन, संगीता एवम अनिता बहन का विशेष योगदान रहा।