HIV/ AIDS पीड़ितों के लिए एमजीएम अस्पताल में 19 एवं 21 जून को लगेगा एक दिवसीय पेंशन शिविर

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

HIV / AIDS से पीड़ित व्यक्ति जिन्हें इलाज हेतु सहायतार्थ किसी तरह की कोई पेंशन नहीं मिलती है, उनके लिये दिनांक- 19/06/2023 एवं 21/06/2023 को एमजीएम अस्पताल परिसर के आर्ट सेंटर में प्रातः 11:00 बजे से HIV / AIDS पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। अपील है कि निम्नांकित दस्तावेजों के साथ ससमय उक्त शिविर में उपस्थित होकर HIV / AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना हेतु आवेदन कर शिविर का लाभ ले सकते हैं- 

आवश्यक दस्तावेजों की सूची-

1. Green Book (ग्रीन बुक) की छायाप्रति 

2. आधार कार्ड की छायाप्रति

3. बैंक पासबुक की छायाप्रति 

4. 1 (एक) पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ 

Leave a Comment