पवन चौक में मोहर्रम मंच नही बनाने के संबंध में हिंदू समाज ने जताया विरोध, 16 जुलाई को बाजार बंद रखने का हुआ निर्णय।

रिपोटर : जय  कुमार  

चक्रधरपुर  : सभी हिंदू संगठनों, सभी रामनवमी अखाड़ा समितियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने स्थानीय लखदातार रेस्ट हाउस में एक बैठक कर मोहर्रम अखाड़ा का मंच पवन चौक पर बनाए जाने का विरोध किया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, राज्य अल्पसंखयक आयोग के पूर्व उपाधयक्ष अशोक षड़ंगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, शेष नारायण लाल एवं पवन शंकर पाण्डेय उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :मशहूर समाजसेवी सनाउल्लाह अंसारी को नम आंखों से किया गया सुपुर्द ए खाख।

बताया गया की, आज दिनांक 14/07/2024 के सामाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है की, मोहर्रम का अखाड़ा पवन चौक में खेलने एवं मंच बनाने का निर्णय हुआ है। जो कही से भी न्यायसंगत नहीं है। यह नई परंपरा को कायम करने की योजना बनाई जा रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है की शहर में अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इसका विरोध करते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से दी गई। पत्र के माध्यम से बताया गया की, यदि ऐसा निर्णय लिया जाता है तो, समस्त हिन्दू समाज जन आंदोलन करेगा। जिसे लेकर आगामी 16 जुलाई को चक्रधरपुर बाजार को बंद किया जाएगा। साथ ही यदि मोहर्रम का मंच पवन चौक में बनाया गया तो, हिंदू समाज द्वारा पवन चौक को जाम किया जाएगा।

यह भी पढ़े :मोहर्रम को लेकर सोनारी थाना शांति समिति की विशेष बैठक।

बैठक में उमा शंकर गिरि, प्रताप बर्मन, संजय पासवान, राजेश गुप्ता, गोनू जैसवाल, पोरस मंडल, जोगी प्रसाद, गौतम रवानी, अनूप दुबे, मोहन यादव, रूपेश साव, श्रवन ठाकुर, चंदन सोनकर, बजरंग महानंद, श्रवन सोनकर, अरुण साव, भरत सिंह, शमरेश सिंह, शिवपूजन सिंह ललित गिलुवा, सोनी विश्वकर्मा, सुधीर पाल के साथ कई मौजूद थे।

Leave a Comment