Hindi ITI में गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

हिंदी आईटीआई में गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।  इस राष्ट्र त्योहार को हिंद आईटीआई ने भी 75 गणतंत्र दिवस बहुत हर्ष उल्लास से मनाया है इस राष्ट्र त्योहार को हिंद आईटीआई हर साल बहुत ही धूम धाम से मनाता आया है।  

आईटीआई के निदेशक और नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन तथा मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार, आजाद नगर थाना बड़ा बाबू, विजय जी के द्वार फ्लैग होस्टिंग किया गया इसके अलावा मुख्तार जी ह्यूमन ट्रस्ट के सदस्य गुरु चरण सिंह जी गुरुद्वारा से मंजर अमीन जी समाजसेवक  अफजल जी और हिंद आईटीआई के छात्र द्वार इस कार्यक्रम को किया गया आईटीआई के छत्रों ने रंगरंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, और तिरंगे के साथ रेली भी निकली जिसमें नारेबाजी की गई। 

मुख्य अतिथि मिथिलेश जी ने हिंदी आईटीआई और उसके छात्रों की तारीफ की और इस तरह  छात्रों को देश का नाम रोशन करने और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी हिंदी आईटीआई के निर्देशक डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन जी ने इस गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को भी बताया और देश के प्रति प्रेम और प्रगति के लिए सभी देशवासियों और छत्रों को प्रेरित किया। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment