हिंद मैनपावर कंसल्टेंसी का किया गया सुभारंभ।

जमशेदपुर : मानगो ( आजादनगर ) रोड न० 17 स्थित हिन्द आईटीआई के निदेशक डॉ० मोहम्मद ताहिर हुसैन की माता जी जुवेदा खातून के द्वारा रिबन काटकर हिन्द मैनपावर कंसल्टेंसी का सुभारम्भ किया गया, एवं उन्होंने हिन्द आई टी आई में पढ़ने वाला सभी बच्चों के लिए दुआ की यहाँ से पढ़ कर और यही से देश विदेश में नौकरी पा कर अपना परिवार एवं समाज का नाम रौशन करे ।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील ने प्रकृति संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रीन-ए-थॉन का आयोजन किया।

इसमें हमारे मुख्य अतिथि एवं हमारे हिन्द आईटीआई के प्रबंधक कार्यकर्ता,छात्र भी उपस्थित रहे, और हमारे हिन्द आई टि आई के निर्देशक डॉ० मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि हिन्द मैनपावर कंसल्टेंसी का मकसद यह है की बेरोजगारो को रोजगार दिलाया जाए।

यह भी पढ़े :70 वर्षीय नगीना देवी का हाल उनकी जुबानी सुने।

जिससे हमारे देश में बढ़ती बेरोजगारी कम हो।हमारे यहां देश विदेश दोनो जगह की नौकरी दिलाई जाती है।

Leave a Comment