HIND ITI में मनाया गया बाल दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

14 November 2023 बाल दिवस के अवसर पर HIND ITI में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम  में डॉक्टर मो. ताहिर हुसैन जी ने संबोधित करते हुए बोले की आज की दौर में टेक्निकल सबसे महत्व पूर्ण है आप सभी लोग टेक्निकल से अपने भविष्य उज्जवल कर सकते है और बहुत से लडको का भविष्य बना हुआ है इस HIND ITI के संस्था द्वारा इस शब्द के साथ अपना वाणी को विराम देते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किए उसके बाद सभी शिक्षक, ऑफिस स्टाफ, तथा शहर के गण मान व्यक्ति शामिल हुए। 

THE NEWS FRAME

सभी छात्र को इनाम और मेडल दिया गया। कार्यक्रम के बाद सभी छात्र, शिक्षक, स्टाफ और निमंत्रित मेहमानो को THE HILTON BAWARCHI HOTEL में लंच HIND ITI के तरफ से दिया गया और सभी लोगों ने स्वाद का आनंद उठाया। 

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवम मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मो. ताहिर हुसैन जी, फरहीन, सबीना, नेहा मैडम, मन्नान साहब, महबूब सर, तथा कुछ छात्र मो. जिलानी, मो. अरमान, मो. फिरदौस, ज्ञान प्रकाश ऋषि तथा बहुत से छात्र मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment