झारखंड
जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में टाटा लीज नवीकरण और अतिक्रमण पर उच्चस्तरीय बैठक 🏢⚖️

जमशेदपुर, 2 मई 2025 — जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में टाटा लीज नवीकरण और लीज भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लीज से संबंधित अब तक की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई।
🔎 अतिक्रमण पर कड़ा रुख
उपायुक्त ने लीज भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे समन्वित अभियान चलाकर ऐसे अतिक्रमणों को शीघ्र हटाएं। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकारी हो या टाटा लीज की भूमि, किसी भी तरह का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Read More : एजाज खान का नया शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में, अश्लीलता को लेकर मचा बवाल
⚖️ न्यायिक प्रक्रिया को गति देने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने जेपीएलई केस से जुड़े अतिक्रमण मामलों में तेजी लाने का आदेश देते हुए जमशेदपुर अंचल अधिकारी को सप्ताह में दो दिन न्यायालय से सुनवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान कर, खाली पड़ी भूमि को सुरक्षित कर उपयोग में लाने की बात भी कही गई।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सीटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार, एलआरडीसी श्री गौतम कुमार, सीओ जमशेदपुर श्री मनोज कुमार, टाटा स्टील के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।