हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी पहुंचे चक्रधरपुर, पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन का किया उद्घाटन।

रिपोटर :जय  कुमार 

चक्रधरपुर : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी चक्रधरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चक्रधरपुर के असंतालिया स्थित पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया.पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी के चक्रधरपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

हाईकोर्ट

चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन (अनुमंडल व्यवहार न्यायालय) का उद्घाटन किया. एसडीजेएम कोर्ट भवन का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े :लंबे इंतजार के बाद 14 जुलाई को पोड़ाहाट अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय भवन की हो सकती है उद्घाटन, निरक्षण करने पहुंचे जिला न्यायाधीश।

इस मौके पर हाईकोर्ट व जिले के कई जज, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ रीना हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment