हेमंत सोरेन की परीक्षा : झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे, मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा।

रांची : झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज, 8 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे। बहुमत साबित करने के बाद, सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।सुबह 11 बजे के बाद सीएम सोरेन सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे, जिस पर बहस के बाद वोटिंग होगी। 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 विधायक हैं और बहुमत के लिए 39 मतों की आवश्यकता होगी। अनुमान है कि सरकार विश्वास मत परीक्षण में सफल रहेगी। झामुमो की अगुवाई वाली इस गठबंधन सरकार में कांग्रेस और राजद साझीदार हैं।

यह भी पढ़े :राजधानी रांची के धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

सीपीआई एमएल के एक विधायक का भी सरकार को समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर, एनडीए के पास 27 विधायक हैं। टेंडर कमीशन घोटाले में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे के तीन ही मंत्री बचे थे। आलमगीर आलम की जगह नया मंत्री नियुक्त किया जाएगा।

अल्पसंख्यक समुदाय से इरफान अंसारी ही एकमात्र विधायक हैं, इसलिए उनका मंत्री बनना तय है। इसके अलावा भी कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। झारखण्ड में नए मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को कल राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

यह भी पढ़े :अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध : युवा स्टार्टअप शुरू करें, सरकार करेगी पूरा सहयोग।

झामुमो कोटे से मंत्रिमंडल में मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल अंसारी, बेबी देवी, बसंत सोरेन, और दीपक बरुआ का शामिल होना तय है। जेएमएम से बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं, राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता की मंत्रिमंडल में जगह पक्की है। बता दें कि 3 जुलाई को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीँ 4 जुलाई को झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और राज्य के 13वें मुख्यमंत्री बने।

Leave a Comment