70 वर्षीय नगीना देवी का हाल उनकी जुबानी सुने।

जमशेदपुर: 10 दिन पूर्व गया से अकेले ट्रेन पकड़ के जमशेदपुर अपने घर आ रही नगीना देवी के साथ टेंपो वाले ने ना केवल नगीना देवी का सामान ले भागा बल्कि भागने के क्रम में टेंपो से गिरा कर चोटिल कर दिया।

यह भी पढ़े :चोरी की स्कूटी में सवार जा रहा था चोरी करने, पकड़ा गया।

टेंपो वाले को यह बात अच्छी तरह से पता था कि इस अंधेर नगरी में गरीब का सुनता कौन है इसलिए उसने इतना बड़ा अपराध किया लेकिन उसे यह पता नहीं था कि पेट्रोल पंप में उसका हुलिया और टेंपो कमरे में कैद हो चुका है।

यह भी पढ़े :नबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी पकड़ा गया।

10 दिन भी जाने के बाद प्रशासन क्यों चुप है रूपए पैसे डूबता देख नगीना देवी ने मुझे फोन कर बुलाया और मामले की जानकारी दिया मैंने पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होगा और परिणाम आपके सामने होगा।

Leave a Comment