झूठे सपने दिखला कर लोगों के भावनाओं से खेल रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता – विकास सिंह

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं विकास सिंह ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोपाल मैदान में मानगो में प्रस्तावित फ्लाई ओवर एवं बस टर्मिनल का शिलान्यास किया था इसके साथ ही मंत्री ने आजाद नगर के मुर्दा मैदान में 100 बेड का अस्पताल बनाने और गांधी मैदान में स्टेडियम बनाने की बात कही थी पूरे डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद किसी प्रकार के काम की शुरुआत कही गई उपरोक्त योजनाओं में नहीं की गई उपरोक्त योजनाएं केवल अखबार की सुर्खियां और मंत्री के भाषण में लोक लुभाने वाली बातें बन कर रह गई हैं।

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगों में बनने वाला फ्लाई ओवर जगह कम रहने के कारण जबरदस्ती बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका दुष्परिणाम यह है की मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने तीन बार भूमि पूजन के कार्यक्रम को टाल दिया क्योंकि वह अच्छी तरह जानते हैं फ्लाई ओवर का निर्माण पूर्ण रूप से जगह के अभाव में संभव नहीं हो सकता। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगों की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मरीन ड्राइव के मुहाने जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगी है वहां से एक फ्लाई ओवर अगर लिट्टी चौक तक बना दिया जाएगा तो मानगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और सरकार की मोटी रकम का बचत भी होगा। लंबा चौड़ा लिफाफा मंत्री ने बनवाने का प्रयास किया जिसके कारण योजना खटाई में पड़ते दिख रही है।

यह भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों को टीसीएस ने 3 लाख के पैकेज पर किया लॉक, मास्टर्स की पढ़ाई में सहयोग करेगी कंपनी

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा तीन बार हीरा होटल मैदान में मुख्यमंत्री के भूमि पूजन के संदर्भ हेतु बनाए गए पंडाल बनते और खुलते रहे जो एक भद्दा मजाक मानगो की जनता के लिए रहा जिसे उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में आम लोगों के बीच शेयर करने का काम किया था जिससे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बौखला गए और उन्होंने आनन फानन में केवल खाना पूर्ति करने के लिए संवेदक और अभियंताओं को बोलकर काम में हरकत लाते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का काम किया है लेकिन जमीनी असलियत कुछ और ही है।

विकास सिंह ने कहा बस टर्मिनल के शिलान्यास किए हुए डेढ़ वर्ष हो गए अभी तक कुछ भी कार्य प्रस्तावित स्थान में आरंभ नहीं हुआ है मंत्री को आगे आकर बताना चाहिए आखिर बस टर्मिनल का मामला क्यों ठंडे अवस्था में पड़ा हुआ है। मुर्दा मैदान में बनने वाला 100 बेड का अस्पताल का क्या, गांधी मैदान में बनने वाला स्टेडियम का क्या हुआ इसकी भी स्थिति स्वास्थ्य मंत्री को स्पष्ट करनी चाहिए। विकास सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने साढ़े चार वर्षो का कार्यकाल केवल नाबालिक के बलात्कार के आरोपी अपने भाई गुड्डू गुप्ता को जेल जानें से बचाने में बीता है जनता का उन्होंने कुछ भी काम नहीं किया हैं।

Leave a Comment