जमशेदपुर, 16 मार्च 2024: भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने आज रानो इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड आयुर्वेदिक क्लिनिक के साथ मिलकर मानगो कंचन दीप गैस के ऑफिस बिल्डिंग में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 103 मरीजों को मुफ्त इलाज दिया गया।
शिविर में मुख्य रूप से घुटना दर्द, कमर दर्द, डायलिसिस, कैंसर और स्पाइनल कॉर्ड की समस्याओं का इलाज किया गया। डॉक्टर जे के देवांगन और उनकी पत्नी प्रतिमा देवांगन ने मरीजों का इलाज किया। ब्रेन मैपिंग के जरिए भी मरीजों का इलाज किया गया।
डायबिटीज जैसी बीमारियों का भी इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा किया गया।
इस शिविर में संगठन के जिला अध्यक्ष एस एन पाल, उनके सहयोगी वाई दुर्गा राव, वीरेंद्र कुमार, वेद प्रकाश, महावीर प्रसाद, रूपम राय, मुकेश, धीरज कुमार झा, जगन्नाथ घटक, राम खानदारवाल, राहुल कुमार झा, अभिषेक सिन्हा और सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
यह शिविर लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहा।