Connect with us

TNF News

जमशेदपुर में 28 जुलाई से 23 अगस्त तक होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच।

Published

on

फुटबॉल

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संधारण व टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में की बैठक, सेना व आयोजन समिति के प्रतिनिधि रहे मौजूद 28 जुलाई को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा उद्घाटन समारोह।

जमशेदपुर : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक जमशेदपुर में खेला जाएगा। ग्रूप डी में असम राईफल्स फुटबॉल टीम, चेन्नईयन फुटबॉल क्लब, इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीमें शामिल है ।

यह भी पढ़े :#NaamJancho अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की गई।

टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा ।जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण व टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में बैठक की गई। बैठक में जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए।

फुटबॉल

उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधऱी, भारतीय सेना के प्रतिनिधि के रूप में कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन तथा टाटा स्पोर्टस एकेडमी के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।बैठक में व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों का प्रवेश हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वॉलंटियर, चेक प्वाइंट पर स्कैनर मशीन, वीआईपी प्रवेश मार्ग को व्यवधान रहित रखने, पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर समुचित व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई ।

यह भी पढ़े :जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

बैठक में इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया कि खेलप्रेमियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो और व्यवस्था भी बनी रहे । इसके अलावे खिलाड़ियों के आवागमन, आवासन आदि बिंदुओं पर भी विमर्श किया गया। साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर्याप्त संख्या में तैनात रखे जाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया । बैठक के उपरांत जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप संधारित करने का निर्देश दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *