TNF News

साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” का धूमधाम से आयोजन।

Published

on

जमशेदपुर:दिनांक 29/06/24 (शनिवार) को साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल, बिरसा नगर जोन न॰ 6 बी में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दलबीर कौर और अमरप्रीत सिंह काले थे, साथ ही विद्यालय की संस्थापिका जयंती शांता, निर्देशक जे डी रमन, डायरेक्टर जे शुभम और प्रधान अध्यापक अनिल कुमार घोष भी उपस्थित थे, जिन्होंने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

यह भी पढ़े :डॉ अजय ने किया खिलाड़ियों को फुटबॉल कीट का वितरण।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद बच्चों ने “नानी तेरी मोरनी” और “दादी अम्मा मान जाओ” जैसे कई गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने नाटक और रामायण की भी प्रस्तुति दी। इसमें बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता भी उपस्थित थे, और बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

साई

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को उनके मौलिक कर्तव्यों को बताया जाए और दादा-दादी व नाना-नानी की महत्ता को समझाया जाए, ताकि वे इसे अपने जीवन में उतारें। इस कार्यक्रम से बच्चों में बड़ों के आदर और सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ी।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर का बढ़ाया मान शहर के जन सेवा संघ ट्रस्ट ने।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं किरणजीत कौर, जानकी श्रेष्ठ, नीतू कौर, अन्नपूर्णा चंद्रा, मारिया, श्रुति, पल्लवी, संध्या, सोनी, शुभदिता, सिमरन, चंदना, मैरी, केसर, मिनती, नीता, और हर्षलिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version