मुरली पब्लिक स्कूल में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ का आयोजन।

जमशेदपुर :  दिनांक 13.07. 2024 (शनिवार) को मुरली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी बच्चों के दादा-दादी एवं नाना नानी को बुलाया गया था। स्कूल के बच्चों ने अपने दादा-दादी तथा नाना नानी के लिए अभिभाषण ,नृत्य, नाटक तथा कविता तैयार किया था। कार्यक्रम की शुरुआत मे दादा दादी नाना- नानी का स्वागत तिलक करके किया गया।

यह भी पढ़े :सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक में रेलवे सुविधाओं और आयुष्मान योजना पर चर्चा।

उसके बाद स्कूल के अध्यक्ष एवं ग्रैंडपेरेंट्स के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण भजन के साथ हुई ,उसके बाद स्कूल के चेयरमैन सर ने अपने अभिभाषण के द्वारा घर में तथा बच्चों के जीवन में बुजुर्गों के महत्व को बताया। कक्षा प्री नर्सरी तथा नर्सरी के बच्चों के द्वारा फैशन शो किया गया। कक्षा केजी के बच्चों ने कविता पर नृत्य प्रस्तुत किया।

मुरली

कक्षा 1,2,3 के बच्चों के द्वारा नृत्य तथा कक्षा 4,5,6 के बच्चों के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 और 6 के बच्चों ने संथाली नृत्य तथा कक्षा 7 8 9 के बच्चों ने बांग्ला नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 9 , 10 के बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रैंडपेरेंट्स के लिए क्विज कंपटीशन तथा म्यूजिकल चेयर गेम करवाया गया। गेम में विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया जिनके नाम है पूर्णिमा दत्ता, उर्मिला देवी, मोहन सिंह।

यह भी पढ़े :मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के विद्यार्थियों का आशीर्वाद नर्सिंग होम दौरा।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान हुआ उसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी ग्रैंडपेरेंट्स काफी खुश एवं उत्साहित नजर आए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमती शशिकला देवी, सुश्री सुशीला कुमारी श्रीमती प्रियंका तिवारी, मिताली नामता, श्रीमती मालती साहू, श्रीमती टीना देवी, श्रीमान प्रदीप कुमार राय, श्रीमती नमिता बेरा तथा सुश्री मौसमी दास का योगदान रहा।

Leave a Comment