DPS में नव पदस्थापित ARM/DPS का भव्य स्वागत

Ranchi, Jharkhand: 20 मार्च 2024 – आज DPS में नव पदस्थापित ARM/DPS श्री रघुवंश कुमार जी का मेंस यूनियन के तरफ से भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच के ऑर्गेनाइज्ड सेक्रेटरी कामरेड नीतीश कुमार जी ने किया।

इस अवसर पर ARM श्री रघुवंश कुमार जी ने कहा कि रनिंग से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हेतु वे हमेशा कर्मचारी के साथ खड़े रहेंगे और अपने स्तर पर समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में Mr. सर्वजीत कुमार, अमित कुमार, नागेंद्र कुमार, सत्यम कुमार का अहम योगदान रहा।

साथ ही सुजीत कुमार, के सी रंजन, नीलेश कुमार, एन.प्रमाणिक, मुन्ना कुमार, अनुराग पाल, विकास केरकेट्टा, एस के गुप्ता, मनीष पुष्कर, अमित कु० 12, अमित बारा, ऋतिक कु०, राजेश कु० के साथ अन्य रनिंग साथी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में निम्नलिखित नारे लगाए गए:

  • मेंस यूनियन जिंदाबाद
  • Com. गौतम मुखर्जी जिंदाबाद
  • Com. शिव जी शर्मा जिंदाबाद
  • Com. जवाहर लाल जिंदाबाद
  • Com. M K सिंह जिंदाबाद
  • Com. A R राय जिंदाबाद
  • Com. नीतीश कुमार जिंदाबाद
  • रनिंग ब्रांच जिंदाबाद

Leave a Comment