कदमा में द्वादशज्योर्तिलिंग मेले का भव्य आयोजन।

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा द्वारा आयोजित द्वादशज्योर्तिलिंग मेले के चौथे दिन लोग दर्शन के साथ आध्यात्मिक प्रदर्शनी में बहुत रुचि दिखाये, सुबह की आरती में ब्रह्मकुमारीज से जुड़े भाई बहने परिवार सहित सामिल हुए साथ संध्या महाआरती में विशिष्ट अतिथियों में शहर के समाजसेवी- वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्लाजी, समाजसेवी जयश्री चक्रवर्ती, शांति बोस, समाज सेवी रानी गुप्ताजी, कवित्री अंतराष्ट्रीय महिला मंच अध्यक्षा विंधवाशिनी तिवारीजी,समाजसेवी शशि आचार्य जी सामिल हुए।

यह भी पढ़े :कदमा भाटिया बस्ती में पांच दिवसीय द्वादशज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का दूसरा दिन।

आरती उपरांत ब्रह्माकुमारीज संजू दीदी एवम अलका बहन, प्रीति बहन, शिवानी बहन ने विशिष्ट अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवम अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किये, बच्चो द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, अधिवक्ता रवि ठाकुर भाई की पूरी टीम ने बहुत ही मनोहारी संगीत संध्या की प्रस्तुति दी।बी के गोपाल भाई ने ब्रह्माकुमारीज के विश्व में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में प्रकाश डाला की ब्रह्माकुमारीज मातृशक्ति के द्वारा चलाई जाने विश्व की सबसे बड़ी संस्था है।

कदमा

जो आध्यात्मिक विकास के साथ मानवता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस अध्यात्मिक मेले का उद्धेश्य भी भक्तों में आत्मिक जागृति के साथ मौलिक सद्गुणों को बढ़ाना है ताकि हर एक का जीवन खुशमय बन सके। ब्रह्माकुमारी संजू दीदी ने बताया कि ब्रह्मा कुमारीज का मूल मंत्र ‘आत्मा की पहचान, शिव परमात्मा से जुड़ाव, और शांतिपूर्ण, पवित्र सद्भावना के साथ नई जीवन जीने की शैली’ है।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील ने ‘बिलियन इंप्रेशन’ स्टील कलाकृति रांची के लोगों को समर्पित किया।

यह संस्था मानवता के अंदर आत्मा के असीम शक्तियों को जागृत करने का काम करता है, राजयोग, ध्यान और समर्पण के माध्यम से अपनी आत्मा के साथ संवाद करने का अनुभव कराता हैं, ब्रह्मा कुमारीज ने आध्यात्मिक विश्व में अपनी अनुपम भूमिका निभाई है। ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सभी भाईयो बहनों को इस ईश्वरीय कार्य मे विशेष सेवा देने के लिए आभार जताया ।

Leave a Comment