गंगा दशहरा व गायत्री अवतरण दिवस पर भव्य समारोह।

तिजारा : दिनांक 16 जून 2024 रविवार गंगा दशहरा मां गंगा का अवतरण दिवस तथा मां गायत्री का अवतरण दिवस बड़ा ही पवित्र वे दिन आज के दिन गायत्री परिवार टपूकड़ा बाबा नरसिंह दास आश्रम पर गायत्री परिवार जिला खैरथल तिजारा के समन्वयक डॉक्टर ग्यासी राम गुप्ता को भारतीय हिंदू रतन मिलने के खुशी पर गुप्ता जी को माला पहनकर बाबू नरेंद्र जी ने दिनेश जी गुप्ता तथा प्रज्ञा पुंज अखिल विश्व गायत्री परिवार डॉ रामावतार कौशिक जी ने माला पहनकर तथा आशीर्वाद देकर सम्मान किया।

यह भी पढ़े :गाजे बाजे एवम जयकारों के साथ निकाली गई कलश यात्रा।

गंगा

पांच कुंडीय यज्ञ किया गया विधि विधान के साथ यज्ञ की समाप्ति पर सभी भक्तजनों को ग्राम वासियों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई डॉ रामावतार कौशिक जी ने मां गायत्री से प्रार्थना की डॉ ग्यशीराम गुप्ता जी को सदा स्वस्थ रखें तथा सदैव सेवारत रहकर अपने जिले का नाम रोशन करें जय मां गायत्री जय गौ माता जय गोपाल

Leave a Comment