Connect with us

राजस्थान

श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन।

Published

on

श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन।

भिवाड़ी (मुकेश कुमार शर्मा) : यादव समाज समिति भिवाड़ी द्वारा नगीना गार्डन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के नवनियुक्त अधिकारियों और प्रतिभावान बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, और मंच संचालन का कार्य अभिलाषा यादव और सुरेंद्र सिंह यादव ने बखूबी निभाया।

मुख्य वक्ता साध्वी पुष्पा शास्त्री ने समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बेटियों को सशक्त और निडर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यदुवंशी समाज की वीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस समाज ने हमेशा देश की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक महंत बाबा बालक नाथ ने श्री कृष्ण के उपदेशों की महत्ता बताते हुए कहा कि हम बांसुरी बजाना भी जानते हैं और जरूरत पड़ने पर सुदर्शन चक्र भी चला सकते हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 2020 के खिलाफ आदित्यपुर में हुआ जिला स्तरीय शिक्षा कन्वेंशन का आयोजन।

पूर्व विधायक संदीप यादव ने अपने उद्बोधन में समाज के गरीब तबके के साथ चलने और सभी का बराबर सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर रणधीर सिंह कापड़ीवास, नत्थूराम यादव, मुण्डावर विधायक ललित यादव, मास्टर मामन सिंह यादव, पूर्व जिला प्रमुख राजू यादव, युवा नेता मोहित यादव, पंचायत समिति प्रधान जय प्रकाश यादव जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाज समिति के अध्यक्ष राजेश यादव और महासचिव सुरेंद्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के नवनियुक्त अधिकारियों, खेल जगत के पदक विजेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं और 10वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 135 बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में क्षेत्र के गणमान्य सदस्यों और जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज समिति के संरक्षक रणधीर सिंह कापड़ीवास, नत्थूराम यादव, अध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव सुरेंद्र यादव, और पूर्व अध्यक्षों सहित कई सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में यदुवंशी सदस्य सहपरिवार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बगोदर में चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *