भुवनेश्वर : 19 जुलाई आगामी 18 अगस्त 2024 को सैल्यूट तिरंगा द्वारा आयोजित झारखंड गौरव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उड़ीसा के राज्यपाल महामहीम श्री रघुवर दास ने उपस्थित होने की स्वीकृति दी है राज भवन उड़ीसा में मुलाकात के बाद सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविशंकर तिवारी ने बताया की विभिन्न श्रेणियों में कार्य कर रहे 15 लोगों को सैल्यूट तिरंगा झारखंड गौरव सम्मान से आगामी 18 अगस्त को माइकल जॉन ऑडिटोरियम जमशेदपुर में सम्मानित करेगी ।
यह भी पढ़े :मंत्री दीपक बिरुवा ने झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य ,शोध, खेल साहित्य,कला संस्कृति,प्रशासनिक जैसे कई क्रांतिकारी योगदान के लिए चयनित लोगों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सैल्यूट तिरंगा सम्मानित करेगी श्री तिवारी ने कहा कि देश में राष्ट्र प्रेम सहिष्णुता एवं सद्भाव के साथ तिरंगे के प्रति लोगों में सम्मान पैदा करने के लिए समर्पित सैल्यूट तिरंगा संगठन पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्व पटल पर भी अपने कार्यक्रमों से एक नई पहचान बनाई है।
संस्था ने 15 ऐसे लोगों का नाम चयनित कर चुकी है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी आज राजभवन में उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास से मुलाकात के बाद श्री तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में महामहिम रघुवर दास ने स्वयं उपस्थित होने की स्वीकृति दी है जो संगठन के लिए गर्व का विषय है संगठन सतत युवाओं में देश प्रेम और एकता की भावना को ऊर्जा देने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े :सज गया बाबा का दरबार: महादेवशाल में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी!
संगठन का दायित्व और उसकी जिम्मेदारी सिर्फ रचनात्मक सृजनात्मक या आंदोलननात्मक तक ही निहित ना होकर समाज में समर्पित उस भावना को भी चिन्हित करना है जो राष्ट्र के प्रति सतत समर्पित होते हैं यह लौह नगरी जमशेदपुर के लिए गौरव का पल है जब झारखंड गौरव के रूप में विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए लोगों को संगठन झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित करें ।