Google chrome हुआ अब स्मार्ट, आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स जिससे बदल जाएगा आपके मोबाइल इंटरनेट यूज करने का तरीका।

THE NEWS FRAME

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, इंटरनेट की दुनियां में गूगल क्रोम सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर है। इसे इस्तेमाल करके यदि आप बोर हो चुके हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब इसका नया अपडेट बहुत ही जल्द आने वाला है। जिसके आने के बाद आपका इंटरनेट ब्राउजिंग का तरीका भी बेहतरीन हो जाएगा। 

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र

इस नए वर्जन का नाम है- गूगल क्रोम 90 जो ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा। जिसमें आपको मिलेगा बेहतरीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अनुभव, वहीं ऑनलाइन रहते हुए बहुत ही कम डेटा खर्च होगा। 

आइये जानते हैं गूगल क्रोम 90 में क्या बदलाव नजर आने वाले हैं।

बेस्ट वीडियो क्वालिटी – 

नया गूगल क्रोम 90 वीडियो डाटा को कम्प्रेस करके बेहतर वर्चुअल वीडियो मीटिंग्स की सुविधा देने वाला है। जिससे डाटा भी कम खर्च होगा वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी। मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ लैपटॉप में वीडियो कॉल के दौरान भी बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस मिलेगा। स्क्रीन शेयरिंग का अनुभव पहले से और बेहतर होगा।

फाइलें होंगी कॉपी पेस्ट- 

क्रोम 90 के इस नए वर्जन में फाइलों को अपलोड या डाउनलोड करने की जरूरत ही नहीं होंगी। अब किसी भी फाइल को सीधे कॉपी और पेस्ट किया जा सकेगा। 

गेमिंग और एआर यूजर्स का नया अनुभव – 

नया क्रोम WEBXR डेप्थ सेंसिंग API को सपोर्ट करता है, जो यह बताएगा कि आप अपने डिजिटल डिवाइस से कितनी दूर पर है। इस फीचर से आपके गेमिंग और एआर का अनुभव बदल जायेगा। सर्च के दौरान 3D इफेक्ट और इमेज का अनुभव प्राप्त करेंगे।

बफरिंग से आजादी –

इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी इसमें लाइट मोड का ऑप्शन मिलेगा जिससे वीडियो बिट कम होकर बेहतर पिक्चर क्वालिटी का वीडियो देख सकेंगे। 

अधिक सुरक्षित- 

गूगल क्रोम 90 में HTTPS प्रोटोकॉल हेतु पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया है। जिससे जो भी वेबसाइट खोलेंगे, गूगल क्रोम 90 अपने आप उसका HTTPS वर्जन दर्शायेगा। इससे पहले HTTP वर्जन को सपोर्ट करता था, जो कि कम सुरक्षित माना जाता है। HTTP के द्वारा डिवाइस में वायरस आने का खतरा अधिक होता है।

मन मुताबिक एड देखें- 

गूगल क्रोम 90 में आपकी रुचि के हिसाब से आपको एड दिखाया जाएगा। इसमें एक तरह की पसंद वाले एक हजार लोगों का एक ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें एड कंपनियां उनके हिसाब से एड दिखाएंगी।

जेन्युन वेबसाइट प्राप्त होंगे-  

यूजर्स को धोखा देने के लिए कई फ्रॉड वेबसाइट ओरिजिनल वेबसाइट से मिलता-जुलता URL बना लेते हैं और यूजर्स को पता ही नहीं चलता कि असली कौन है। अब वेबसाइट के URL की जगह होम डोमेन दिखेगा। जिसके द्वारा आसानी से असली और नकली वेबसाइट को पहचान पाएंगे। 

ब्लॉक होंगे नोटिफिकेशन – 

नए अपडेट में अब कोई भी नोटिफिकेशन डिस्टर्ब नहीं कर पायेगा। अक्सर क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते समय अन्य कंपनियों के सब्सक्राइब करने वाले नोटिफिकेशन आते रहते है। अब इससे मुक्ति मलेगी और URL Address के अंत में एक बेल आइकॉन दिखेगा जिसे आप अपनी मन मुताबिक सब्सक्राइब कर सकेंगे। 

पुराने कई फीचर्स अपडेट होकर मिलेंगे साथ ही अन्य कई नए फीचर्स आने वाले है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को ही बदल कर रख देगा।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र


पढ़ें खास खबर– 

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।

Leave a Comment