दोस्तों आपको बता दें कि Google ने अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव कर दिया है। जिसके तहत यदि आपने Google पर गलत चीजें रखी तो आप पर कड़ी कार्यवाई हो सकती है।
दोस्तों Google drive का इस्तेमाल तो आपलोगों ने अवश्य ही किया होगा। Google drive में आप अपनी सारी पर्सनल फाइलें स्टोर करके रखते हैं। जिनमें आपकी कुछ खास चीजें होती है । लेकिन अब Google drive का इस्तेमाल गलत तरीके से नहीं कर सकते हैं।
Google drive पर कुछ भी स्टोर करने से पहले जान लें कि आखिर किन चीजों को Google Drive पर स्टोर नहीं करना चाहिए। Google ने इस मामले में मालवेयर, वायरस, कॉपीराइट, पॉर्न वीडियो और अश्लील वीडियो या फ़ोटो को स्टोर करके वितरण करने पर लगाम लगा दी है।
Google drive के माध्यम द्वारा लोग अवैध सॉफ्टरवेयर, वायरस भरे प्रोडक्ट, फिल्में, गेम्स और आपत्तिजनक सामग्रियां रखते और शेयर करते हैं।गूगल के प्रवक्ता ने बताया की गूगल ड्राइव की स्पष्ट नीति है कि उस सामग्री के वितरण पर रोक लगाएं जिसमें मालवेयर, कॉपीराइट और अश्लील सामग्री शामिल है। हम इन मुद्दों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। जब सामग्री हमारी दुर्व्यवहार कार्यक्रम नीतियों के खिलाफ होगी, तब हम उचित कार्रवाई करेंगे।
दोस्तों यदि आप भी इन जैसी गलत सामग्रियों को स्टोर करके रखते हैं तो सतर्क हो जाइए। अन्यथा साइबर क्राइम के नियमों के तहत कार्यवाई की जा सकतो है।