रिपोटर: जय कुमार
चक्रधरपुर : मंगलवार को कैंसर पीड़ित एक महिला को तत्काल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। उक्त सूचना समाजसेवी बिनोद भगेरिया को मिलते ही श्री भगेरिया रक्त की जुगाड़ में जुटे। उन्होंने फोन के माध्यम से ओ पॉजिटिव रक्त की उपलब्धता की जानकारी चाईबासा रक्त कोषागार से ली तो पता चला कि वहां उक्त रक्त समूह का रक्त उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच ने रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त संग्रह किया।
तदोपरांत श्री भगेरिया तत्काल रक्तदान हेतु उक्त रक्त समूह के रक्तदाता की खोज में आपातकालीन रक्तदाता मंडली के प्रमुख नील अभिमन्यु से संपर्क किए, जिन्होंने यह सूचना अपने मंडली में साझा किया। इस रक्त आवश्यकता की सूचना पाते ही हाथिया निवासी आपातकालीन रक्तदाता मंडली के कॉर्डिनेटर नेकदिल युवा संदीप प्रधान रक्तदान के लिए राजी हुए।
उन्होंने तत्काल चाईबासा जाकर अपने जीवन का आठवां आपातकालीन रक्तदान किया।