‘Good governance Week 2024’-‘प्रशासन गांव की ओर’

‘Good governance Week 2024’-‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत जन शिकायत निवारण को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने आमजनों की समस्याओं को सुना, समयबद्ध कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों को किया निर्देशित

जमशेदपुर : “Good governance Week 2024” – “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जन शिकायत निवारण को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से आये आमजनों की समस्याओं को सुना गया एवं यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्होने आश्वस्त किया । जन शिकायत निवारण में दुकान आवंटन, जमीन विवाद, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, निजी विद्यालय में एडमिशन, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग संबंधी, अवैध शिक्षक के संबंध में, बैंकिग सेवा, अवैध महुआ शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई, महिलाओं/ दिव्यांगों के परेशानियों को लेकर आवेदन तथा अन्य सामूहिक समस्या व सामाजिक मुद्दों को लेकर फरियादियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे।

यह भी पढ़ें : 22 दिसंबर को चौकीदार नियुक्ति के लिए 13 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार एक-एक फरियादी से मुलाकात किया तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड कार्यालयों से समन्वय बनाते हुए समस्या का समाधान करेंगे ताकि आमजनों को बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

Leave a Comment