घाटशिला: मुरली पारामेडिकल भूतियाकोचा में शिक्षा सुधार पर चर्चा।

घाटशिला – दिनांक 17.06.2024 सोमवार को मुरली पारामेडिकल भूतियाकोचा, कालाझोर , घाटशिला में विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों हेतु कर्मचारीयों एवं शिक्षकों के साथ पठन-पाठन हेतु सकारात्मक पहल पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़े :विधायक सरयू राय ने रामाधीन बागान और मनिफीट क्षेत्र का दौरा किया, समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया गया।

मुरली

कार्यक्रम की मुख्य बातें :-

यह भी पढ़े :मानगो का फ्लाईओवर और बस टर्मिनल बन गया है सफेद हाथी ।

1. बैठक में शिक्षा को बच्चों के लिए और बेहतर कैसे बनाया जाए इस विषय पर सकारात्मक चर्चा हुई।

2. सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए आवा -गमन सुगमतापूर्वक किस तरह हो इस बात पर भी चर्चा हुई।

3. सभी खुश रहते हुए विद्यार्थियों को कैसे मदद किया जाए, इस पर चर्चा हुई।

Leave a Comment