गायत्री परिवार ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व।

जमशेदपुर : गायत्री परिवार ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व स्वयं भगवान हमारे गुरु ,परम सौभाग्य हमारा है ।स्वयं नारायण नर तन धरे ,हमारे बीच पधारे हैं।स्वयं भगवान हमारे गुरु परम सौभाग्य हमारा है। कहावत को चरितार्थ करते हुए टाटानगर के नवयुग दल युवा मंडल एवम प्रज्ञा महिला मंडल के भाई बहनों ने गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा ,गायत्री मंदिर मून सिटी ,नव चेतना विस्तार केंद्र गोविंदपुर , गायत्री मंदिर नरसिंह गढ़ धालभूम गढ़ तथा गायत्री मंदिर चाकुलिया में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हीं धूम धाम से मनाया ।

यह भी पढ़े :शिक्षकों को मिला सम्मान, iPTA 296 बी ने किया विशेष आयोजन।

गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व 12 घंटे के गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान के साथ गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व का शुभारंभ हुआ जो आज प्रातः 7 30 बजे से 5 कुंडीय हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ ,जिसमे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाई बहनों ने सबके लिए सद्बुद्धि ,सबका उज्ज्वल भविष्य तथा सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित किए ।

गायत्री परिवार के परिजन आज के दिन गुरु चरणों में गत वर्ष में समर्पित मिशन में अपने योगदान की समीक्षा करते हैं तथा गुरु चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते समय आने वाले वर्ष में मिशन में स्वयं द्वारा दिए जाने वाले युग निर्माण अभियान में आपने योगदान का संकल्प व्यक्त करते हैं तथा वेदमाता , देव माता , विश्व माता मां गायत्री से शक्ति एवम परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनिया माता जी से भक्ति की प्रार्थना करते हैं ।प्रातः 10 00 बजे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त दिव्य संदेश सुश्री दिव्या के द्वारा पढ़कर सुनाया गया ।

यह भी पढ़े :सज गया बाबा का दरबार: महादेवशाल में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी!

तत्पश्चात जिला युवा प्रतिनिधि प्रशांत कालिंदी जी द्वारा आगामी 20 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा संपन्न होने जा रहे नारी सशक्तिकरण शिविर सह नारी वंदन दीप महायज्ञ जिसमे परम आदरणीया शेफाली पंड्या जी की उपस्थिति भी रहेगी का संकल्प कराया गया ।सभी उपस्थित परिजनों ने हाथ में अक्षत पुष्प ले कर पूर्ण समर्पण भाव के साथ तन मन धन से कार्यक्रम को सफल करने हेतु परम पूज्य गुरुदेव वंदनिया माता जी से भक्ति एवम शक्ति की प्रार्थना किए ।आज के आयोजन को सफल बनाने में नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Comment