एफटीएस युवा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर 100 पेड़ लगाए।

जमशेदपुर : एफटीएस युवा ने 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जिसमें आज 100 पेड़ लगाए गए। दानदाताओं के सहयोग, उनके प्रियजनों की स्मृति में, कुल 200 से 300 पेड़ इस अभियान के तहत लगाए जाएंगे और उनसे उसकी फोटो साझा की जायेगी । लगभग 20 मेमर्स एवं उनके परिवार जन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:30 बजे बिस्तूपुर में एकत्रित हुए एवं हाता के लिए प्रस्थान किया, जहाँ वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े :भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया की वृक्षारोपण और प्रदूषण नियंत्रण के महत्व पर जोर देते हुए, एफटीएस युवा ने इस अभियान के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है। सचिव पीयूष चौधरी ने बताया की पेड़ न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाते हैं, बल्कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के प्रयास हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

एफटीएस युवा के इस अभियान ने न केवल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया, बल्कि लोगों को भी इसमें शामिल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

पर्यावरण

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्य थे: राश्मी गर्ग,अध्यक्ष; पीयूष चौधरी सचिव, निधि मित्तल कोषाध्यक्ष, वंशिका अग्रवाल, व्रित्ति अग्रवाल, शुभम गुप्ता, विवेक अग्रवाल, ममता केजरीवाल, रवि केजरीवाल, श्रुति गोयल, रोबिन,पायल मूनका, ईशा अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, निधि खैतान आदि तथा इनके बच्चे ।

एफ टी एस युवा का एक उद्देश्य समाज में व्याप्त असमानता को कम करना भी है। इसी कड़ी में मेंबरों के कर्मचारियों को भी आज के कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया! जिसमें सुषमा दास, सोमनाथ कुमार, सुमित मंडल, वरुण एवं संजय का सहयोग सराहनीय रहा !

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण अभियान और संगोष्ठी का आयोजन।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एफ टी एस युवा 8 जून को एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है! जिसमें एक्सपर्ट द्वारा घर में उगाए जाने वाले पौधों को लगाने एवं उसकी देखभाल करने की तकनीक सिखाई जाएगी।
इसी माह एफ टी एस युवा द्वारा गांव के गरीब परिवारों को फलदार वृक्ष के पौधे बांटने का भी कार्यक्रम करने की योजना है !

Leave a Comment