हेमकुंड पब्लिक स्कूल में 350 मरीजों का निशुल्क इलाज और दवा वितरण।

जमशेदपुर : सुभाष युवा मंच और डॉक्टर अजय कुमार (पूर्व सांसद एव पूर्व एसपी ) के सहयोग से हेमकुंड पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 350 मरीजों का ईलाज के साथ उनका दवा भी दिया गया।

यह भी पढ़े : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा D-Club का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 हेमकुंड

डॉ अजय कुमार जी से मिल कर बच्चे, अभिभावक और स्थानीय लोग कभी प्रसन्न थे ।25 लोगो के अनुभवी चिकित्सको के टीम और 30 वॉलिंटियर्स सभी डॉक्टर अजय कुमार जी के हाथो सम्मानित हो कर बहुत गौरांवित महसूस कर रहे थे ।

 हेमकुंड

कार्यक्रम में आने और सभी का मनोबल बढ़ाने के लिए डॉक्टर अजय कुमार जी का हृदय से आभार ।

 हेमकुंड
हेमकुंड

Leave a Comment