Connect with us

TNF News

बजरंगदल जमशेदपुर महानगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

Published

on

बजरंगदल

जमशेदपुर : बजरंगदल सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष के विभिन्न जिलों मे बजरंगदल के नेतृत्व मे गरीब परिवारों के सहायता हेतू निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया, जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 2b के डुंगरी टोला बस्ती के निवासियों के लिए बजरंगदल जमशेदपुर महानगर ने चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय निवासियों को दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती पुनम रेड्डी जी द्वारा बस्ती के लोगों का प्राथमिक चिकित्सा के तहत बीपी, नब्स, महिलाओं में होने वाली समस्याओ का भी समाधान किया गया।

बजरंगदल

एवं बरसात में होने वाली बिमारियों से जागरूक तथा सावधानी बरतने को भी कहा गया। एवं निःशुल्क औषधि भी वितरण किया गया।बच्चों के दंत प्रशिक्षण किया गया जिसमें एक बच्चे की दांतों में किड़े भी पाए गए विभिन्न बीमारियों की जांच पड़ताल करायी,संगठन का प्रयास आगे भी शहर के कुछ भागों मे इसी चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब परिवारों को निशुल्क डाक्टर की सेवा उपलब्ध कराने की होगी,बस्तीवासियों ने बजरंगदल महानगर के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट करते हुए आगे भी दोबारा ऐसे शिविर लगाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े :डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में इनर व्हील क्लब ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

चिकित्सा सेवा शिविर कार्यक्रम मे जिला संगठन मंत्री संजय सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह, जिलामंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल महानगर से चंदन दास,दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका पूनम रेड्डी,बारीडीह सह संयोजिका गीता जयसवाल बिरसानगर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष रवि साहू(भोला जी)मंत्री अमित राम,सहमंत्री दीपक शर्मा, सहमंत्री शुभंकर सिद्धकर(चाँद), बिरसानगर दुर्गावाहिनी सह संयोजिका रेनु देवी, रोहित राज, अर्जुन कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *