करीम सिटी कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज साकची, जमशेदपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस इकाई ) ने एएसजी आई हॉस्पिटल, आमबगान, साकची के सहयोग से 30 मई, 2024 को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का आरंभ करीम सिटी‌ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज के भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने एएसजी आई हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों का स्वागत किया।

यह भी पढ़े :रीगल मैदान में 9 जून को भव्य होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

कॉलेज

इस शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सालय की ओर से डॉ फहीम अख्तर काज़मी (क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाएं) श्याम बिहारी शर्मा (डीजीएम चिकित्सा सेवाएं) नजमुल हसन (प्रबंधक प्रो चिकित्सा सेवाएं), आनंद कुमार (परामर्शदाता शिविर) उपस्थित थे । साथ ही डॉ फहीम अख्तर काज़मी ने सामान्य नेत्र देखभाल और सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए | साथ ही श्री श्याम बिहारी शर्मा ने लेसिक सर्जरी के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता फैलाई जो लेजर प्रक्रिया के माध्यम से चश्मा हटाने की एक नवीनतम तकनीक है और इसे 18 वर्ष से 40 वर्ष तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :भूमिहार महिला समाज द्वारा “रोज़गार… एक प्रयास” कार्यक्रम का आयोजन

इस निःशुल्क जांच के आयोजन का उद्देश्य आंखों की गंभीरता और हमारे जीवन में इसके महत्व को फैलाना था। इस शिविर में संकायों सहित 150 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़, एनएसएस स्वयंसेवकों , डॉक्टरों का योगदान रहा ।

Leave a Comment