ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में बंटा गया भोजन

जमशेदपुर :  दिनांक 29 मई 2024 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज़ के अभिभावक, अटेंडर और रिश्तेदारों के बीच 525 लोगो को दोपहर का भोजन वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील की सहायक कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि

जिसमे फ्रूट केक, सेब,पेप्सी,ब्रेड,केला का वितरण मुख्य अतिथि सीनियर इंजीनियर आईबीएम सॉफ्टवेयर मोहम्मद अफताब आलम एवं विशिष्ट अतिथि परवेज खान उर्फ साजो भाई के हाथों बाटा गया।

मोहम्मद अफताब आलम ने बताया की पिछले वर्षो से इस तरह के समाजिक कार्य को किए जाने की खबर पढ़ता था, मेरे दिल में इच्छा हुई की मैं भी इस काम से जूडू और आज वो कोलकाता से आया हूं और मुझे ये मौका मिला की मैं जरूरतमंद के बीच भोजन का वितरण कर रहा हूं, मैं खुश हूं और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हर तरह के समाजिक कार्यों में शामिल हो कर काम करता रहूंगा।

यह भी पढ़े :अनिता खंडेलवाल द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए निःशुल्क स्कूटी एवं साइकिल प्रशिक्षण

आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी,सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,हुजैफा आलम,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी अयूब अली, रिजवानुज जमा,डॉक्टर ताहिर हुसैन,मास्टर खुर्शीद खान, नादिर खान खास तौर पर मौजूद थे।

Leave a Comment